STORYMIRROR

प्रीत को जीने के अपने अपने अंदाज रहे है अपनी कल्पना के आधार पर उनका वर्णन करने का हमने प्रयत्न किया है राजनीति के नाम बाँट दिया है भारत के लोगो को। अपनी कमी को छुपाने के लिए किसी को गलत न बनाओ क्योंकि ईससे अपने भी गुमनाम होते हैं । प्रेम कविता वर्तमान के प्रेमी जोड़ों के लिए। जो प्रेम के असल मायने भूल वासना को शारीरिक प्रेम को ही प्रेम का असल रूप मानने लगे हैं। आज के देशविरोधी गतिविधियों पर एक कटाक्ष जो स्वतंत्रता के नाम पर देशद्रोह करते हैं और हमें सहिष्णुता का पाठ पढ़ा कर चुप रहने को कहते हैं ।

Hindi यह कविता उन लोगों के नाम है जो ज़िंदगी का लंबा सफर तय करने के बावजूदअभी भी अपने पहले प्यार को भुला नहीं पाये हैं... Poems